Home » सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल में राहुल तो हायर सेकेण्डरी में विधि का दिखा वर्चस्व, टॉप 5 में इनके भी नाम
छत्तीसगढ़

सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल में राहुल तो हायर सेकेण्डरी में विधि का दिखा वर्चस्व, टॉप 5 में इनके भी नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CGBSE Result 2023) बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं का रिजल्ट 75.05 प्रतिशत गया है। इस बार भी लड़कियों ने ही परीक्षा में बाजी मारी है। छात्रों का परीक्षा परिणाम 70.26 प्रतिशत रहा है, तो छात्राओं का लगभग 79.16 फीसदी है। 10वीं की परीक्षा में जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष स्कूल के छात्र राहुल यादव ने टॉप किया है। उसे 600 में से 593 (98.83 प्रतिशत) नंबर मिले हैं। वहीं जशपुर के ही सिंकदर यादव ने दूसरा, पिंकी यादव, सूरज पैकरा ने तीसरा, रायगढ़ के अदिति भगत, कांकेर के रिया हलदार व सरगुजा के भूपेंद्र चौथा, वहीं कवर्धा की भूमि वर्ते, रायपुर की चित्राक्षी साहू व जशपुर के आदित्य राज गुप्ता ने प्रदेश में पांचवा स्थान बनाया है।

0 विधि रही अव्वल
इसी तरह 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा। छात्रां का परीक्षा परिणाम 75.36 प्रतिशत गया है, तो छात्राओं का लगभग 83.64 फीसदी है। 12वीं की परीक्षा में रायगढ़ के अभिनव वीएचएस स्कूल पुसौर की छात्रा विधि भोसले ने टॉप किया है। उसे 500 में से 491 (98.20 प्रतिशत) नंबर मिले हैं। वहीं जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल ने दूसरा, दुर्ग के रितेश कुमार तीसरा, रायपुर की न्यासा देवांगन, रेशम खत्री व सक्ती के संस्कार देवांगन ने चौथा और झलमला की दिव्या ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है।