कोरबा। कोरबा नगर पालिका निगम के नवनिर्वाचित सभापति वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद नूतन सिंह ठाकुर को भाजपा हाई कमान ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने संबंधित समाचार विभिन्न समाचार पोर्टल में प्रसारित किया गया है।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा से निष्कासन का समाचार विभिन्न मीडिया के माध्यम से मिला है। पार्टी की तरफ से ना ही कोई निष्कासन पत्र आया है और ना ही कोई नोटिस अगर पार्टी मुझे नोटिस देती तो मैं यह जरूर बताता की हितानंद अग्रवाल जो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी घोषित थे, को पार्षदों ने क्यों पसंद नहीं किया क्यों उनके खिलाफ बगावत हुई।
नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं भाजपा का छोटा कार्यकर्ता हूं और रहूंगा। 33 भाजपा पार्षदों ने सभापति के लिए मुझे जनादेश दिया है। सभापति के रूप में निगम के 67 पार्षदों के हितों की रक्षा करने, कोरबा शहर के चौतरफ़ा विकास करने तथा नियमों के अनुसार निगम को चलाने का दायित्व पूरी निष्ठा से पूरा करता रहूंगा।