Home » चक्काजाम : ग्रामीणों ने कहा कई दशकों से मतदान कर रहे, मूलभूत सुविधाओं को तरसे
छत्तीसगढ़

चक्काजाम : ग्रामीणों ने कहा कई दशकों से मतदान कर रहे, मूलभूत सुविधाओं को तरसे

कटघोरा। बिंझरा में बिजली, पानी व सड़क सहित विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम देर शाम तक जारी रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ एसडीएम व कटघोरा तहसीलदार पहुंचे। अधिकारियों ने समझाईश दी, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मौके पर डटे रहे। बिंझरा के त्रिकुटी में पंडो जाति के लोग निवास करते हैं।

ग्रामीणां का कहना है कि यहां आसपास के तीन गांव को मिलाकर 10 से 12 हजार की आबादी कई दशकों से मतदान कर रही है। इसके बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। त्रिकुटी में सड़क की समस्या बनी हुई है। आवागमन करना मुश्किल हो गया है। गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है। बिजली नहीं रहने से बारिश में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहरीले जीव जंतुओं का भय बना रहता है। गांव में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। पानी के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। स्कूल भवन भी जर्जर हो चुके हैं। सामुदायिक भवन का कार्य भी अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक चक्काजाम जारी रहेगा।

सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने बिंझरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम कई घंटों तक जारी रहा। शाम ढलने के साथ ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालक भी अपने वाहनों को सड़क के किनारे लगाकर चक्काजाम के संबंध में जानकारी लेने लगे। आम तौर पर शव रखकर चक्काजाम किया जाता है, लेकिन यहां इससे भी भयावह समस्या है। लोगों को जिंदा रहते में नरक जैसा जीवन जीना पड़ रहा है। ग्रामीणों से जब हमारे प्रतिनिधि ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कई वर्षो से मतदान करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।