रायपुर। मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने एक्शन लिया है।कबीरधाम जिले में मालवाहक वाहन से सवारी ले जाते समय हादसे का शिकार हो गया था, इस सड़क हादसे से 19 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में मालवाहन वाहन चालकों के लापरवाही पूर्वक सवारी बैठाने के संबंध यातायात पुलिस रायपुर ने मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यातायात पुलिस ने शहर के भीतर और बाहर मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विगत एक सप्ताह से विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 12 मालवाहक वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 66/192 के तहत परमिट शर्तो का उल्लंघन एवं निजी वाहन होने पर रजिस्ट्रेशन शर्तो के उल्लंघन करने के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।