डर के साये में हो रहा गुजर बसर, आगे पीछे कोई नहीं इसलिए किया जा रहा परेशान, एसपी और कलेक्टर से लगाई गुहार
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगीपुर रविदास पारा निवासी भगवती बाई गोड़ पति विक्रम ने एसपी और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर धोखाधड़ी की शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई की मांग करते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की है।
महिला ने गुहार लगाई है कि उसने अपने बैंक अकाउंट से मनरेगा, महतारी वंदन, निराश्रित पेंशन, बेटी का स्कालरशिप और तेंदुपत्ता सहित अन्य माध्यम से एकत्र कर 40 हजार जमा कर रखे थे। जिसे गांव का ही सत्येंद्र सिंह और रोजगार सहायता द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया है। वहीं आवास के लिए मिले पैसे को भी गबन कर लिया गया है। प्रार्थिया ने बताया कि इसकी शिकायत कोटा थाने में की है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उसका कोई सहारा नहीं है। अकेली अपनी बेटी के साथ टूटे घर में रहती है। धोखाधड़ी होने की वजह से मकान भी पूरा नहीं बन सका है। महिला अपनी पीड़ा बताते हुए बिलख उठी और बोली कि आगे पीछे मदद करने वाला कोई नहीं है। इस वजह से कुछ लोगों द्वारा परेशान कर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। डर के साये में गुजर बसर हो रहा है। थक हारकर अब मां बेटी ने अधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।