रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की धरसींवा सीट से भाजपा के एक उभरते नेता का नाम सामने आ रहा है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ी कलाकार सुपरस्टार धरसींवा विधानसभा सीट से अनुज शर्मा ने अपना भाग्य आजमाया था। अनुज शर्मा रिकॉर्ड तोड़ 44000 से अधिक मतों से चुनाव जीत गए हैं।
धरसींवा से कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। यह विधानसभा को वर्मा समाज का गढ़ माना जाता है। जहां कांग्रेस ने छाया वर्मा पर भरोसा जताया था। इसके अलावा जोहर छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल इस सीट से तीसरे प्रत्याशी मैदान में थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अनुज शर्मा को भाजपा ने रायपुर की धरसींवा विधानसभा से टिकट दिया। इस चुनाव के साथ अनुज शर्मा अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भी कर रहे हैं। अनुज शर्मा ने चुनाव से ठीक पहले भाजपा की सदस्यता ली।
उनकी पैराशूट लेंडिंग से भाजपाई खेमे में अभी से असंतोष से स्वर उपजने लगे हैं, वहीं उनके धुर विरोधी सह कलाकार भी सक्रिय हो चुके हैं। ज्ञात हो कि पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता हैं, वह भाटापारा के मूल निवासी हैं, लेकिन बीजेपी ने उन्हें धरसींवा विधानसभा से टिकट देकर स्टारडम को भुनाने की कोशिश की, जो सफल हो गई है।