Home » साय सरकार के छह माह पूर्ण : सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा #संवर_रहा_छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ रायपुर

साय सरकार के छह माह पूर्ण : सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा #संवर_रहा_छत्तीसगढ़

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सरकार के गुरुवार को 6 महीने पूरे हो गये। इस पर बीजेपी छत्तीसगढ़ का सोशल मीडिया में हैशटैग अभियान  #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ टॉप ट्रेंडिंग कर रहा है। समूचे छत्तीसगढ़ से आम लोगों का इसे समर्थन मिल रहा है। लोग उत्सुकतापूर्वक विष्णु सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की फोटो, वीडियो, ग्राफिक्स को सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म में पोस्ट और शेयर कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग पर X में अब तक मात्र दो घंटे में 30 हजार से ज्यादा पोस्ट हो चुके हैं।

इस ट्रेंड के जरिये भाजपा कार्यकर्ता विष्णु सरकार के 6 महीने के कामकाज का जमकर प्रचार-प्रसार कर कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं पर आधारित फोटो, वीडियो और ग्राफिक्स को जमकर शेयर कर कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि केवल छह महीने की विष्णु सरकार में मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को सरकार ने प्राथमिकता से पूरा किया है। इससे प्रदेश के हर वर्ग में खुशहाली आई है। सरकार की महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, तेंदूपत्ता के दाम बढ़ाए जाने, 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति पर आधारित फोटो, वीडियो और ग्राफिक्स को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। सुशासन की सरकार में छत्तीसगढ़ संवर रहा है और आगे बढ़ रहा है।