Home » मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बड़ा दावा : कई नेता जुड़े है महादेव सट्टा ऐप से
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बड़ा दावा : कई नेता जुड़े है महादेव सट्टा ऐप से

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया। इस दौरान विपक्ष के विधायक हंगामे के कारण निलंबित होने के बावजूद सदन में नारेबाजी करते रहे। महादेव सट्टा ऐप को लेकर विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए। सीएम भूपेश ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि जिस महादेव एप को लेकर ये लोग हल्ला मचा रहे, इसमें सबसे पहली कार्रवाई हमारी सरकार ने की।उन्होंने दावा किया कि महादेव ऐप से मध्यप्रदेश के कई नेता जुड़े हुए हैं। ईडी की जांच से यह तथ्य सामने आया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने बीजेपी नेताओं की हत्या के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव को लेकर गर्भगृह में जमकर नारेबाजी की। सीएम ने कहा कि बीजेपी शासन में कई चर्च बने, मंदिर एक भी नहीं.. हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे, वहीं कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बीजेपी विधायकों का हंगामा जानवरों की आवाज की तरह है। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया कि हम पशुबल की ताकत नियंत्रित करना जानते हैं।

Search

Archives