Home » बच्चों ने लगाया अपने नाम का पौधा : ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन ने प्राथमिक शाला में किया पौधारोपण
छत्तीसगढ़

बच्चों ने लगाया अपने नाम का पौधा : ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन ने प्राथमिक शाला में किया पौधारोपण

कोरबा। ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन द्वारा संकुल केन्द्र बरीडीह अंतर्गत प्राथमिक शाला सुराभदरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन विगत 6 जुलाई शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधों का रोपण स्कूल प्रांगण में किया गया।

ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन अपने एक बड़े लक्ष्य की ओर अग्रसर है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्य ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन संकुल केन्द्र बरीडीह अंतर्गत प्राथमिक शाला सुराभदरा में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों और बच्चों ने अपने-अपने नाम का एक पौधा स्कूल प्रांगण में रोपित किया।

ट्रीवार्डस फाउंडेशन के सदस्य गनेश महंत, अमित साहू ने बच्चों को पौधारोपण हेतु प्रोत्साहित किया। अंत में ट्रीवार्ड्स फाउंडेशन की ओर से ग्राम सरपंच रामाधार कंवर व प्रधान पाठक रामकुमार राजवाड़े को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कटबितला सरपंच रामाधर कंवर, प्रधान पाठक राम कुमार राजवाड़े, शिक्षक अनिल झारिया सहित बच्चों के अभिभावक व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Search

Archives