भिलाई। सीआईएसएफ का 55वां स्थापना दिवस मंगलवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई में मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। साथ ही भारत के प्रमुख कारखानों सहित एयरपोर्ट और मेट्रो को सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय थे। सबसे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ के अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल भी प्रदान किया गया। सीआईएसएफ की महिला कमांडो के द्वारा प्राचीन मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दी गई। देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों की रक्षा, और परमाणु ऊर्जा संस्थानों में सीआईएसएफ किस तरह से अपनी भूमिका निभाता आ रहा है।
साथ ही सीआईएसएफ का अग्निशमन विभाग भीषण आगजनी में किस तरह से कार्य करता है। इसका भी उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सीआईएसएफ में 20 हजार का स्ट्रेंथ बढ़ा है, जिसमें एक बटालियन महिलाओं की भी है। आज सीआईएसएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी।