Home » दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- यूपी में कानून व्यवस्था नहीं, ये भी कहा…
छत्तीसगढ़ रायपुर

दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- यूपी में कानून व्यवस्था नहीं, ये भी कहा…

रायपुर। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपना 8वां स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह दुर्ग में मनाया। समारोह भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में 13 शोधार्थियों को पीएचडी और 135 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। समारोह में पर्यावरण संरक्षण व समाज कल्याण की दिशा में अद्वितीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंडवानी गायिका पद्मश्री श्रीमती उषा बारले को मानद उपाधि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पोटिया कला में 12 करोड़ रूपए की लागत से 40 एकड़ रकबे में निर्मित होने वाले विश्वविद्यालय के नवीन ऑडिटोरियम निर्माण एवं श्री नरेंद्र देव वर्मा शोधपीठ की स्थापना की घोषणा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मानक उपाधि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परिवार के द्वारा दी गई है। प्रदेश के मुखिया अब मुख्यमंत्री डॉ. भूपेश बघेल कहलाएंगे। दरअसल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में सीएम भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। किसानों के हितों में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए विश्वविद्यालय परिवार ने सीएम को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानक उपाधि से नवाजा गया है। साथ ही पद्मश्री से सम्मानित पंडवानी गायिका ऊषा बारले को भी इस उपाधि से नवाजा गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉक्टर की मानक उपाधि जो आज मुझे प्रदान किया गया है उसके लिए सभी का धन्यवाद। सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुऐ कहा कि मैं नब्ज देखकर इलाज करने वाला डॉक्टर नहीं, बल्कि मानद उपाधि वाला डॉक्टर हूं। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि फरार गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की बात सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ उसे ढूंढ रही है, अगर उसे छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद चाहिए तो यहां की पुलिस जरूर मदद करेगी। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी गई है। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था नहीं है। इसलिए तो पुलिस के संरक्षण में पत्रकारों के बीच में ही खुलेआम किसी को भी मार दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा अपराधी तो उत्तर प्रदेश में हैं। उसके बाद भी कोई अपराधी यदि प्रदेश में छिपा है तो उत्तर प्रदेश पुलिस के मदद मांगने पर जरूर मदद की जाएगी। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कुलपति डॉक्टर अरुणा पलटा, दुर्ग विधायक अरुण वोरा व अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक, प्राचार्य व अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Search

Archives