Home » महादेव सट्टा एप व सीबीआई रेड पर सीएम साय ने कहा- दोषी चाहे कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे
छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा एप व सीबीआई रेड पर सीएम साय ने कहा- दोषी चाहे कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे

रायपुर।  बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए महादेव सट्टा एप मामले में CBI रेड और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया। साय ने कहा कि सीबीआई के द्वारा महादेव सट्टा एप पर यह जांच हो रही है। सबको मालूम है किस तरह से हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे की लत लगा दी गई थी। अब मामले में जांच सीबीआई कर रही है।

इसके साथ ही सीएम साय ने भूपेश बघेल के बयान को लेकर कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए कुछ भी बोलते हैं। इसमें  दोषी चाहे कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे। इसमें भाजपा और कांग्रेस के करीबी होने का कोई सवाल नहीं है, जो भी लिंक पूरे प्रकरण से जुड़ा होगा, उन सभी के ऊपर कार्रवाई होगी।

बैंगलुरु इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम को लेकर सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स कनेक्ट का कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति की निवेशकों को जानकारी दी गई। इससे उद्यमी और निवेशक काफी आकर्षित हुए हैं। कल 3700 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव सौंपा गया है। कुछ कंपनियों से एमओयू हुआ है। इंजीनियरिंग और आईटी के क्षेत्र में यहां पर उद्योग लगेंगे। इस तरह से बहुत अच्छा हमारा यह इन्वेस्टर्स कनेक्ट का कार्यक्रम रहा है।

Search

Archives