Home » इमली छापर चौक में पलटी कोयला लोड ट्रेलर, गड्ढे बन रहे हादसों की वजह
छत्तीसगढ़

इमली छापर चौक में पलटी कोयला लोड ट्रेलर, गड्ढे बन रहे हादसों की वजह

कोरबा। कुसमुंडा की ओर से कोयला लोड कर जा रही ट्रेलर इमलीछापर चौक पर पलट गई, जिसमें चालक को मामूली चोट आई है, वहीं हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रेलर भी पलटे हुए ट्रेलर से गिरे कोयले की ढेर से फंस गई। हादसा शनिवार की तड़के की बताई जा रही है। कुसमुंडा खदान की ओर से कोयला लोड कर निकली ट्रेलर सीजी 15 एसी4719 इमली छापर फटाक पार करते ही मोड के पास पलट गई, जिस वक्त यह हादसा हुआ सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर थी, अन्यथा कोई भी राहगीर इसकी चपेट में आ सकता था। हादसे के वक्त चौक पर खड़ी ट्रेलर के सामने पलटे हुए ट्रेलर के कोयले का ढेर लग गया जिससे ट्रेलर आगे नहीं बढ़ पाया। आपको बता दें इमली छापर चौक पर कच्ची सड़क और गड्ढे ऐसे हादसों की वजह है, वहीं चौक चौराहों पर भी ट्रेलर चालकों द्वारा पार्किंग का अड्डा बना दिया गया है जिस वजह से अन्य वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Search

Archives