कोरबा। भारी वाहनों को एक पखवाड़ा पहले से गुरु घासीदास तिराहा, अमरैया बाईपास होकर संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। शनिवार को सुबह लगभग 5 बजे इस मार्ग पर कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक व्यक्ति के मकान के सामने की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।
चांपा व रायगढ़ की ओर जाने वाले वाहन सीएसईबी चौक से अमरैया बाईपास होकर जा रहे हैं। यह क्षेत्र व्यावसायिक और आबादी वाला होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शनिवार को सुबह 5 बजे अमरैया बाईपास की टर्निंग पर राजेंद्र कुमार के घर के सामने एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की वजह सामने नहीं आ सकी है, लेकिन मकान की दीवार को नुकसान पहुंचा है। इसके ठीक बगल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान संचालित हैं, चपेट में आने से बच गई है। घटना अलसुबह हुई इसलिए जनहानि टल गई है। घटना के बाद से आसपास के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि इस रास्ते को भारी वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
आवाज सुनकर लोगों ने लगी भीड़
अमरैया बाईपास पर जैसे ही भारी वाहन पलटा, आसपास जोर की आवाज सुनाई दी। लोगों ने भारी सामान गिरने या टकराने की आवाज सुनी। इसके साथ ही आसपास में रहने वाले लोगों की नींद खुल गई। अधिकांश लोग सड़क पर निकल गए। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।