Home » स्ट्रांग रुम में घुसा कोबरा : ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
छत्तीसगढ़

स्ट्रांग रुम में घुसा कोबरा : ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोरबा। लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर झगरहा स्थित आईटी कॉलेज कोरबा को एक बार फिर स्ट्रांग रुम बनाने के लिए चुना गया है। यहां की चाक-चौबंद व्यवस्था की जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मियों को दी गई है। पर यहां तैनात जवानों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कहीं से एक जहरीला नाग स्ट्रांग रुम के भीतर घुस पहुंच गया। भवन में घुसते समय सुरक्षा कर्मियों ने उसे देख लिया। इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष को दी गई। जिसके बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और गुस्सैल कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर काबू में किया और तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद उस सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया सांप गर्मी और धूप से बचने के लिए लगातार ठंडे स्थान की तलाश में रहते हैं।