Home » केंद्रीय जेल में कलेक्टर-एसपी की छापामार कार्रवाई, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ रायपुर

केंद्रीय जेल में कलेक्टर-एसपी की छापामार कार्रवाई, मचा हड़कंप

रायपुर। कलेक्टर-एसपी ने पुलिस बल के साथ मंगलवार की दोपहर केंद्रीय जेल में छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान गुटखे के पैकेट व खाली पेनड्राइव बरामद किया गया। पेन ड्राइव महिला जेल से बरामद की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के सेंट्रल जेल में लगभग साढ़े 11 बजे कलेक्टर गौरव कुमार सिंह व एसपी संतोष कुमार सिंह लगभग 70 जवानों के साथ दाखिल हुए। उनके साथ नए जेल DG राजेश मिश्रा भी थे। जेल के महिला एवं पुरुष जेल में तलाशी का अभियान लगभग 4 बजे तक चलता रहा।

छापेमारी के दौरान महिला जेल में 3 खाली पेन ड्राइव मिले। महिला जेल की अधीक्षक मधु सिंह है। जांच कर रही टीम ने पेन ड्राइव को जब्त कर लिया, वहीं तलाशी के दौरान बैरक में छिपाये गए गुटखे और तम्बाखू के पैकेट मिले।

राजधानी की जेल में की गई इस छापेमारी के बाद प्रदेश भर की जेलों के अधिकारी और स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं अधिकारी सतर्क हो गए हैं।

Search

Archives