Home » कॉलेज छात्रा की संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़

कॉलेज छात्रा की संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका

बालोद। भोला पठार गांव के जंगल में एक युवती की लाश संदिग्ध हालत में बरामद हुई है। एक पेड़ की डाली पर युवती के सिर के बाल मिले हैं वहीं कई टुकड़ों में हाथ-पैर के कंकाल छितर-बितर मिले हैं। पुलिस ने अवशेषों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरूर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती पिछले एक माह से घर से लापता थी। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने गुरूर थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार युवती की पता-तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को भोला पठार गांव में लाश देखे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि क्षत-विक्षत हालत में एक युवती की लाश बिखरी पड़ी है। शव के पास से युवती की सेंडल, लेडीज बैग, पानी की बोतल और मोबाइल मिला है।
पुलिस टीम ने छितर-बितर पड़े कंकाल को एक़त्र किया और जांच के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि बैग से मिले प्रवेश पत्र के अनुसार युवती का नाम कविता है, जो मां बहादुर कलारिन कॉलेज की छात्रा है। बताया जा रहा है शव करीब एक माह पुराना है। मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।प्रथम दृष्टया कंकाल लापता युवती की बताई जा रही है।
मौके से बरामद सामानों से युवती की शिनाख्त की जाएगी।

Search

Archives