रायपुर। छोटी उम्र में अपनी कला से सबको हंसने के लिए मजबूर कर देने वाले काॅमेडियन यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन हो गया। लाभांडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने देवराज की जान ले ली। सीएम भूपेश बघेल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है और ट्वीट में दुख जताया है। देवराज पटेल छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते थे और सोशल मीडिया पर अपने मिमिक कंटेट के जरिए वह काफी फेमस थे।
जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में यूट्यूबर देवराज पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि देवराज अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रायपुर के लाभांडी के पास उनकी बाइक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। पुलिस के अनुसार बाइक देवराज के दोस्त चला रहे थे। हादसे में पीछे बैठे देवराज की मौत हो गई वहीं उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है।
सीएम भूपेश बघेल ने देवराज पटेल का ही एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सीएम देवराज पटेल के साथ दिख रहे हैं। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इसमें यूट्यूबर अपने मजाकिया अंदाज में सीएम के साथ एक मिनी व्लाॅग बना रहा है जिसमें वह मजाकिया लहजे में यह कहते नजर आ रहे हैं… हेलो फे्रंड्स, छत्तीसगढ़ में दो लोग ही मशहूर हैं… एक मैं और मोर कका…. देवराज पटेल अपने इस वीडियो से प्रसिद्ध होने के बाद विज्ञापनों पर भी नजर आने लगे थे।