Home » कांग्रेस नेता से 2.5 लाख की ठगी, ऐसे लिया झांसे में…
छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता से 2.5 लाख की ठगी, ऐसे लिया झांसे में…

सक्ती। खुद को एसीसी सीमेंट का कर्मचारी बताकर और कम दाम में सीमेंट दिलाने की बात कहते हुए एक ठग ने जिले के कांग्रेस नेता को 2.5 लाख रूपए का चूना लगाया है।
जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के वार्ड नं 1 में निवासरत नरेश राठौर कांग्रेस जिला महासचिव है। नरेश का पिता ठेकेदारी का काम करते है, वहीं नरेश भी पिता के काम में हाथ बंटाता है। 20 अप्रैल को नरेश अपने मोबाइल पर इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सीमेंट संबंधित जानकारी ले रहे थे। जिसके बाद एक युवक ने नरेश को फोन कर खुद को एसीसी सीमेंट का कर्मचारी बताया। उन्होंने नरेश से कहा कि आपने इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सीमेंट से संबंधित कुछ जानकारी चाही थी। युवक ने नरेश को सीमेंट का दाम 242 रूपए प्रति बोरी बताया। इसके बाद नरेश युवक से मोलभाव करने लगा और दाम 240 रूपए लगाने पर 1000 बोरी खरीदने की बात कही। इतना कहकर फोन काट दिया।
इसके बाद युवक बार-बार फोन कर एडवांस पेमेंट करने के लिए कहने लगा। युवक की बातों में आकर नरेश उसके बताए अनुसार 4 हजार 999 रूपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। दूसरे दिन युवक ने पूरा पेमेंट करने पर एक हजार सीमेंट की बोरी भेजने की बात कही। इसके बाद नरेश ने कई बार ऑनलाइन पेमेंट करते हुए लगभग 2.5 लाख रूपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।
पूरा पेमेंट हो जाने के बाद भी जब सीमेंट नहीं पहुंचा तो नरेश ने कई बार युवक के नंबर पर फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद नरेश को ठगी का एहसास हुआ और मामले की शिकायत बाराद्वार थाने में दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

Search

Archives