गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन डिरेल करने की साजिश सामने आई है. गाजीपुर के सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा मिला है। लकड़ी का टुकड़ा ट्रेन के इंजन में फंस गया था। इस वजह से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और करीब 2 घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और जांच टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। इस बात की जांच की जा रही है कि यह ट्रेन डिरेल करने की कोई साजिश तो नहीं है।
ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास एक और ट्रेन डिरेल करने की साजिश के तार जुड़ते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि रलवे ट्रैक पर एक बड़ा टुकड़ा रखा हुआ था। ड्राइवर ने समय रहते हुए ब्रेक लगाई जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि किसी तरह की ट्रेन डिरेल करने की साजिश तो नहीं है। कुछ दिन पहले ही कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।