Home » ग्राम पंचायत अमझर में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा
छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत अमझर में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा

तुमान। विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझर में जिला खनिज न्यास से स्वीकृत सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए वर्षो पहले लाखों की राशि स्वीकृत की गई थी। सामुदायिक भवन का कार्य किस वजह से अधूरा पड़ा है, यह जांच का विषय है।

विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत अमझर में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति वर्षो पहले दी गई थी। कार्य स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन इसे बीच में ही छोड़ दिया गया है। सामुदायिक भवन की आधारशिला रखने के साथ ही स्वीकृत राशि संबंधी शिलान्यास बोर्ड भी भवन के सामने लगाया गया, जिसमें भवन निर्माण में लागत को दर्शाया गया। समय के साथ-साथ बोर्ड भी जर्जर होने लगा। शिलान्यास बोर्ड में दर्शाई गई राशि और समयावधि स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। इसी तरह जिले के कई ग्राम पंचायतों में राशि स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। जांच करने पर ही पता चल सकेगा कि सामुदायिक भवन निर्माण में कितनी राशि जारी हुई और कितनी राशि का उपयोग किया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत अमझर के जनप्रतिनिधि से जानकारी ली गई। जनप्रतिनिधि ने बताया कि भवन निर्माण के लिए एक किश्त जारी हुई थी। शेष राशि प्राप्त नहीं हुई है। राशि मिलने के बाद कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा।

Search

Archives