बीजापुर/अंबिकापुर/रायपुर। प्रदेश में भी कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 264 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 54 संक्रमित रायपुर में हैं। यहां डराने वाली बात यह है कि बच्चों में संक्रमण दर बढ़ी है। सूरजपुर में जहां 17 छात्राएं संक्रमित मिली हैं, वहीं बीजापुर के दो आश्रमों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे 18 बच्चों को कोरोना ने घेरा है। संक्रमित सभी बच्चों को क्वारंटीन किया गया है। अंबिकापुर में डॉक्टर सहित 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके बाद सभी स्कूलों में जांच के निर्देश भी जिला प्रशासन ने दिए हैं।
0 सर्दी, खांसी के हर मरीज की होगी कोविड जांच
बीजापुर में मंगलवार को आश्रमों में पढ़ने वाले 18 बच्चे संक्रमित मिले हैं। भैरमगढ़ बीएमओ संदीप कश्यप के अनुसार, तहसील के बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली में रहने वाले बच्चे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन कम से कम 100 जांच कराने के लिए कहा गया है। सर्दी, खांसी, बुखार के हर मरीज की कोविड जांच होगी।
0 डॉक्टर सहित 21 संक्रमित
अंबिकापुर में मंगलवार को 15 संक्रमित मिले हैं। इनमें प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर के अलावा सात पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। डॉक्टर सहित 11 संक्रमितों का उपचार यूपीएचसी नवापारा में चल रहा है। दो मरीजों को उदयपुर सीएचसी में भर्ती किया गया है। इसके पहले सोमवार को छह पॉजीटिव मिले थे। अधिकांश पॉजिटिव अंबिकापुर के हैं।
0 सर्दी-खांसी की शिकायत पर पहुंची थीं अस्पताल
सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मंगलवार को 17 बालिकाएं कोविड पॉजीटिव पाई गईं हैं। छात्रावास में 45 से 50 बालिकाएं रहती हैं। मंगलवार को 10 बच्चों को सर्दी-खांसी की शिकायत पर हास्टल अधीक्षिका उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं थीं। सभी का एंजीजन टेस्ट किया गया। इनमें से 8 बालिकाएं संक्रमित मिलीं। सीएमएचओ डॉ. अजय मरकाम के निर्देश पर छात्रावास में कैंप लगाकर जांच किया गया तो 23 बच्चों की जांच में 9 बच्चे पॉजीटिव मिलीं।
0 सभी आश्रमों व हॉस्टलों में लगेंगे कैंप, होगी जांच
सूरजपुर जिले की कलेक्टर इफ्फत आरा ने सभी आश्रम, छात्रावासों में कैंप लगाकर बच्चों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ डॉ. अजय मरकाम ने चिकित्सा अमले को सभी हास्टलों में कैंप लगाकर कोविड जांच करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। मास्क का उपयोग करने अपील की गई है।