Home » निगम कोरबा : सभापति का चुनाव 8 को , चावलानी प्रमुख दावेदार, लेकिन इस नाम पर भी चर्चा
छत्तीसगढ़

निगम कोरबा : सभापति का चुनाव 8 को , चावलानी प्रमुख दावेदार, लेकिन इस नाम पर भी चर्चा

महापौर तथा वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद सभापति चुनाव की कवायद शुरू हो जाएगी

कोरबा। सोमवार को नगर पालिक निगम की नवनिर्वाचित महापौर तथा वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद सभापति चुनाव की कवायद शुरू हो जाएगी। बताया गया है कि 8 मार्च सभापति का चुनाव होगा।
इधर, भाजपा (बीजेपी) द्वारा सभापति चुनाव के लिए बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त विधायक पुरन्दर मिश्रा ने इस संदर्भ में एक सामूहिक बैठक कर ली है। चुंकि नगर पालिक निगम, कोरबा के 67 वार्डों में 45 पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई, लिहाजा पार्टी का सभापति बनना तय है। कांग्रेस एवं निर्दलीय 11- 11 की संख्या में पार्षद बने हैं। बताया गया है कि कांग्रेस सभापति के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

भाजपा में सभापति चयन को लेकर मंथन चल रह है। इस पद के प्रमुख दावेदार वार्ड क्रमांक 31 से पार्षद चुने जाने वाले एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चावलानी हैं। वे भाजपा जिलाध्यक्ष रहे चुके हैं। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं। अशोक चावलानी ने निगम के दूसरे कार्यकाल में सभापति का दायित्व निभाया था। बताया गया है कि उन्हें पार्षद चुनाव सभापति बनाए जाने के आश्वासन पर ही लड़ाया गया था।

दूसरी ओर सभापति के लिए कुछेक और नाम भी चर्चा में हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की सभापति चयन में बड़ी भूमिका होगी। उनके भाई एवं वार्ड क्रमांक 18 से निर्विरोध पार्षद निर्वाचित होने वाले नरेन्द्र देवांगन का नाभ भी सभापति की दौड़ में है। हालांकि परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए नरेन्द्र देवांगन के नाम पर निर्णय होने की संभावना कम है।

बालकोनगर क्षेत्र से वार्ड क्रमांक 42 से पार्षद बने सत्येन्द्र दुबे, चंद्रलोक सिंह का नाम भी सभापति के दावेदारों में हैं। निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे हितानंद अग्रवाल सभापति के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सहयोग करने को लेकर हितानंद की शिकायतें हुई हैं। लिहाजा सभापति के लिए वे दौड़ से बाहर हो चुके हैं। बावजूद इसके वे सभापति का पद पाने की जुगाड़ में हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी चौंकाने वाला नाम भी सभापति के लिए बढ़ा सकती है। ऐसा में एक नाम वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद अजय गोंड़ का है। चुंकि महापौर महिला है, इस लिहाज से सभापति कोई महिला पार्षद बनेगी, इसकी संभावना कम है। बहरहाल 8 मार्च को ही पता चलेगी की पार्टी ने सभापति के लिए किसके नाम पर मुहर लगाई है।

Search

Archives