Home » राजधानी में चला निगम का बुलडोजर, पूर्व मंत्री बृजमोहन ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट, जानें क्या कहा…
छत्तीसगढ़ रायपुर

राजधानी में चला निगम का बुलडोजर, पूर्व मंत्री बृजमोहन ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट, जानें क्या कहा…

रायपुर। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। आज राजधानी में निगम का बुलडोजर चला है। इस कार्रवाई के बाद रायपुर दक्षिण से 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो कि जमकर वायरल हो रहा है। विधायक बृजमोहन ने लिखा, ‘अभी तो ये झांकी है…पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है’।

बता दें कि आज राजधानी रायपुर में बुलडोजर ने 50 से अधिक गुमटियों को ध्वस्त किया गया है। ये कार्रवाई निगम के द्वारा की गई है। बुलडोजर की कार्रवाई होने के बाद मामला गरम हो गया है। दूसरी अन्य चौपाटी के संचालकों ने आरोप लगाया है कि ये कार्रवाई जानबूझकर की गई है।

बता दें इससे पहले सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने चौपाटी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है। सालेम स्कूल की छात्राओं ने सोमवार शाम को बैनर-पोस्टर लेकर चौपाटी हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। उनकी प्रमुख मांग थी कि स्कूल की दीवार से लगी चौपाटी को हटाया जाए। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

उल्लेखनीय है कि स्कूल के मेन गेट से सुभाष स्टेडियम टर्निंग तक अवैध रूप से फास्ट फूड की 40 से 50 दुकानें लगी हैं। इसमें दिन से लेकर देर रात तक खाने-पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसे लेकर निगम के अफसरों का कहना है कि चौपाटी के पास अवैध शराब पीने और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। शिकायत के बाद अवैध चौपाटी के खिलाफ बुलडोजर चला है।