Home » थाने के अंदर शराब के नशे में थाना प्रभारी कृष्णा साहू की पिटाई.. 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
छत्तीसगढ़

थाने के अंदर शराब के नशे में थाना प्रभारी कृष्णा साहू की पिटाई.. 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

जशपुर। शराब के नशे में आरोपी ने अपनी पत्नी, बेटे और अन्य परिचितों के साथ मिलकर पुलिस निरीक्षक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं फरार दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दुलदुला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू 13 अक्टूबर की रात थाने में बैठे हुए थे। इसी दौरान जब्त बाइक को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे लुकस कुजूर पिता जोहन कुजूर शराब के नशे में अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर टीआई से गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। टीआई ने उन लोगों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वे दुर्व्यवहार करते रहे। मामले में लुकस कुजूर के साथ उसकी पत्नी मुमताज कुजूर, बेटे शाहिल कुजूर के अलावा अरविंद मिंज पिता प्लासियुस मिंज, प्रवीण लकड़ा पिता इग्नासियुस लकड़ा, अनमोल टोप्पो पिता फबियानुस टोप्पो और मनीष तिर्की पिता सुनील तिर्की के खिलाफ बीएनएस की धारा 121(1), 221 और 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं मौके से फरार दो लोगों की पतासाजी की जा रही है।