Home » दफन लाश के उपर लहलहा रही फसल , युवक की तीन साल पहले हुई थी हत्या, तलाश जारी
छत्तीसगढ़

दफन लाश के उपर लहलहा रही फसल , युवक की तीन साल पहले हुई थी हत्या, तलाश जारी

मल्हार। मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार पुलिस चौकी क्षेत्र के मल्हार नगर वार्ड नंबर 10 निवासी विकास कुमार केवर्त पिता ईश्वर केवर्त 19 वर्ष 3 वर्ष पूर्व घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर विकास का कही कोई पता नही चल सका। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट मल्हार चौकी में दर्ज कराई थी। परिजन खोजबीन में जुटे रहे।

मल्हार पुलिस भी लापता युवक की पता तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव को मुखबिर से सूचना मिली की 3 वर्ष पहले लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई है। आरोपी ने शव को जमीन में दफना दिया है। मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गायब हुए युवक के हत्यारों की पतासाजी की गई। पुलिस पूछताछ में 2 नाबालिगों ने बताया कियुवक की हत्या 4 लोगो ने मिलकर की थी। उन्होंने बताया की युवक की सन् 2020 धनतेरस (दीपावली ) के दिन ही रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए हथनी नामक तालाब के पास खेत में दफना दिया गया था। नाबालिगों का बयान लेने के बाद मल्हार पुलिस ने निशानदेही पर खेत में उक्त स्थान पर खुदाई के लिए मजिस्ट्रेट तहसीलदार से अनुमति मांगी। नाबालिगों का बयान के आधार पर उक्त स्थान को चिन्हित कर बुधवार की दोपहर खुदाई शुरू की गई। हालांकि खेत में फसल और पानी होने के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। शाम ढलने के बाद खुदाई का कार्य बंद कर दिया गया था। गुरूवार को एक बार फिर उसी चिन्हांकित स्थान पर खुदाई का कार्य शुरू किया गया। सोचने वाली बात यह है कि 3 साल पहले युवक को मारकर शव दफनाया गया था। उक्त स्थल पर तीन साल से फसल लगाई जा रही है। ऐसे में जमीन के अंदर दफन लाश को बाहर निकालना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है।