Home » रेलवे क्रासिंग पार करना जोखिम भरा, वाहनों के कलपुर्जे हो रहे खराब, चोटिल हो रहे लोग
छत्तीसगढ़

रेलवे क्रासिंग पार करना जोखिम भरा, वाहनों के कलपुर्जे हो रहे खराब, चोटिल हो रहे लोग

कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रॉसिंग पार करना जोखिम भरा हो गया है। गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाने लगे हैं। वाहनों के कलपुर्जे भी खराब हो रहे हैं। जर्जर सड़क की वजह से क्रासिंग में दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। वाहन सवार चोटिल भी हो रहे हैं। सड़क की यह स्थिति कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

सीएसईबी और बालको संयंत्र को कोयला आपूर्ति के लिए रेलवे ने रेलवे लाइन बिछाई गई है। रेलवे लाइन ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से होकर गुजरती है। लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन लाइन के बीच सड़क को समतल बनाने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। मालगाडिय़ों के लगातार आवागमन के कारण क्रासिंग में छोटे-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं। वाहन चालकों को क्रासिंग पार करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों की वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में हादसे की संभावना भी बनी रहती है। क्रासिंग से प्रतिदिन हजारों छोटी बड़े वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जाना समझ से परे है। यहां प्रतिदिन हादसे की चर्चा हो रही है। क्रासिंग में जाम लगने के बाद स्थिति और भी बदतर हो जाती है। जानकारी मिली है कि लोगों की शिकायत पर रेलवे ने इस ट्रैक को कंपनी का बता दिया है। ऐसे में कंपनियों को ही इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। रेलवे का कहना है कि व्यवस्था के अंतर्गत इस साइडिंग से गाडिय़ां चलाई जा रही है, लेकिन पूरी जिम्मेदारी संयंत्रों की है, जिनकी गाडिय़ां चलती है। इसलिए मेंटेनेंस कराने की जिम्मेदारी भी संबंधित प्रबंधन की है। लोगों को उस स्तर पर बात करनी चाहिए।

प्रबंधन के अधिकारियों से होगी चर्चा

रेलवे क्रासिंग से संबंधित मसला जनहित से जुड़ा हुआ है। लोगों को काफी समय से दिक्कत हो रही है और यह मेरी जानकारी में है। विधानसभा चुनाव के समय से रेलवे, सीएसईबी और बालको को कहा गया है। इस बारे में अधिकारियों चर्चा की जाएगी।
राजकिशोर प्रसाद, महापौर