Home » शिवलिंग पर लिपटे कोबरा को देखने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, वीडियो हुआ वायरल
छत्तीसगढ़

शिवलिंग पर लिपटे कोबरा को देखने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, वीडियो हुआ वायरल

पेंड्रा। भोलेनाथ के शिवलिंग पर एक कोबरा काफी समय तक लिपटा रहा। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी स्नेक केचर को दी गई तो वह टीम सहित मौके पर पहुंचा। टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

बता दें पेंड्रा के बांधा तालाब रोड पर तालाब के मेढ़ पर शिवजी का लिंग स्थापित है जहां हर रोज श्रद्धालु शिव जी को जल चढ़ाने के आते हैं। आज भी जब श्रद्धालु पहुंचे तो उनके कदम ठहर गए। शिवजी के लिंग पर कोबरा सांप लिपटा हुआ था। फिर क्या था यह खबर आग की तरह फैल गई, वीडियो वायरल हो गया। इस अद्भुत नजारे को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी स्नेक केचर द्वारिका को दी गई। सूचना पाकर द्वारिका कोल भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि शिवलिंग पर कोबरा लिपटा हुआ था। इस अद्भुत नजारे को देख सभी आश्चर्यचकित रह गए। लोग हाथ जोड़कर पूजा-प्रार्थना करते रहे। काफी समय तक सांप शिवलिंग से लिपटा रहा। जिसके बाद द्वारिका कोल ने उस सांप को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। कोबरा का शिवलिंग में लिपटे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।