Home » सीएसईबी के रिटायर चीफ केमिस्ट प्रमोद कुमार अवस्थी का निधन, रायपुर में हुआ अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़

सीएसईबी के रिटायर चीफ केमिस्ट प्रमोद कुमार अवस्थी का निधन, रायपुर में हुआ अंतिम संस्कार

कोरबा। सीएसईबी के रिटायर चीफ केमिस्ट प्रमोद कुमार अवस्थी 78 वर्ष का आज प्रातः 10 बजे रायपुर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम को रायपुर में ही किया गया। स्व. अवस्थी कोरबा में कोसा बाड़ी ब्लू बर्ड स्कूल के समीप प्लाट 53 में निवासरत थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए। स्व. अवस्थी नीरज पांडे और डा. संजय पांडे के मामा थे।

Search

Archives