बिलासपुर। गैस केवाईसी के लिए एक बुजुर्ग को गूगल से गैस कंपनी का नंबर निकालना भारी पड़ गया। क्योंकि जो नंबर उन्हें गूगल से मिला वह गैस कंपनी का नहीं बल्कि शातिर साइबर ठगों का था। जिन्होंने कॉल कर उन्हें अपनी जाल में फंसाकर बैंक डिटेल ले लिए और एकाउंट से 4 लाख 99 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए। मामले में प्रार्थी ने इस ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोड़पारा निवासी अशोक गुलहरे ने गैस केवाईसी के लिए एचपी गैस एजेंसी कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस पर उन्होंने गूगल से हेड ऑफ का नंबर निकाला और कॉल किया, लेकिन वह नंबर फर्जी निकला और वह शातिर ठगो के जाल में फंस गए, जिन्होंने प्रार्थी से केवाईसी के नाम पर बैंक डिटेल जैसे एटीएम, बैंक पासबुक की फोटो लेकर उन्हें एक एप डाउनलोड करा बैंक एकाउंट से 4 लाख 99 हजार रूपए निकाल लिए। जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने बैंक पहुंचकर अपना एकाउंट ब्लॉक कराया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मामले में उन्होंने साइबर सेल और सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।