रायपुर । वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया। बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है। कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से डीए का लाभ मिलेगा। बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।