Home » छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के दादू मनहर बने जिला अध्यक्ष,महासचिव बने अरविंद पांडेय
कोरबा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के दादू मनहर बने जिला अध्यक्ष,महासचिव बने अरविंद पांडेय

कोरबा.छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी प्रदेश निर्देशन व प्रदेश सचिव अब्दुल असलम संभागीय सचिव अरुण नायडू की उपस्थित में पंचवटी विश्रमग्रह में आहूत की गई ,जिसमे संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया और विस्तार पर चर्चा की गई ,बैठक में कार्यकारिणी का गठन कर राज्यभूमि के संपादक दादू मनहर को सर्वस्मत्ति से अध्यक्ष बनाया गया.

महासचिव अरविंद पांडेय को बनाया गया. उपाध्यक्ष के पद पर रवि शिवहरे व अविनाश प्रसाद को बनाया गया,वही कोषाध्यक्ष संतोष सोनी , सचिव के पद पर बाल कृष्ण राय ,जितेंद्र हठेल ,संतोष सारथी मनोनित किए गए है . बैठक में पदाधिकारियों के साथ कार्यकारणी का भी गठन किया गया जिसमे राजा मुखर्जी , तोपचद बैरागी ,दिनेश मनहर राजू चंद्रा शैलेंद्र राठौर नवाब हुसैन ,शैलेश भावनानी ,तरूण मनहर ,धनंजय जांगडे ,राजेश साहू ,मनहर साहू ,परमेश्वर यादव,मोहम्मद आरिफ को शामिल किया गया।

Search

Archives