Home » कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र की बेटी ने किया नाम रौशन, पुलिस में सूबेदार पद पर हुआ चयन
छत्तीसगढ़

कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र की बेटी ने किया नाम रौशन, पुलिस में सूबेदार पद पर हुआ चयन

कोरबा -तुमान। ग्रामीण क्षेत्र की बेटी ललिता मरावी ने जिले का नाम रौशन किया है। ललिता का चयन पुलिस विभाग में सूबेदार पद पर हुआ है। ललिता को दिपावली पर्व के साथ पद पर चयन होने पर वार्डसएप में शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। ललिता का कहना है कि बड़़े बुजुर्गो और शिक्षकों के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। उनकी छत्रछाया मुझ पर हमेशा बनी रहे, ऐसी में ईश्वर से कामना करती हूं।

ललिता मरावी पिता स्व. पवन सिंह ग्राम पंचायत खोडरी (तुमान) का रहने वाली हैं। पुलिस मुख्यालय रायपुर (पीएचक्यू ) द्वारा सब इंस्पेक्टर व सूबेदार भर्ती परीक्षा 2021 के जारी परिणाम में उनका चयन हुआ है। उनकी स्कूली शिक्षा तुमान खोडरी प्राथमिक एवं हाई स्कूल से हुई है। उच्च शिक्षा पीजी कॉलेज कोरबा से की है। ग्रामीण क्षेत्र की बेटी ललिता मरावी हमेशा से पढ़ने लिखने में होनहार छात्रा रही तथा अपने माता पिता को आदर्श मानकर चल रही हैं। ललिता मरावी वर्तमान में महिला आरक्षक के पद पर सिविल लाइन रामपुर कोरबा में सदस्य हैं। नौकरी में रहते हुए इस मुकाम को हासिल की और अपने और माता पिता का नाम रोशन किया है।