Home » नाबालिग को आइस्क्रीम खिलाने का दिया झांसा, दैहिक शोषण करने वाला आरोपी डेविड गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

नाबालिग को आइस्क्रीम खिलाने का दिया झांसा, दैहिक शोषण करने वाला आरोपी डेविड गिरफ्तार

चांपा। नाबालिग को आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

विगत 15 मार्च 2025 को आरोपी द्वारा नाबालिक को आइस्क्रीम खिलाने के बहाने अपने घर ले जाकर दैहिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरूद्ध 92/2025 पाक्सो एक्ट धारा, 65, 74, 75 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले से पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला जांजगीर चांपा को अवगत कराया गया। निर्देशानुसार तत्काल टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप व एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चांपा जेपी गुप्ता के निर्देशन में एक टीम मौके पर रवाना किया गया। आरोपी डेविड जोसेफ निवासी मिशन रोड बरपाली चांपा को उसके निवास पर दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ करने पर नाबालिग को आइस्क्रीम खिलाने का झांसा देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी चांपा, उपनिरीक्षक शील मनी टोप्पो, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आर माखन साहू, मुद्रिका दुबे, पदम राज सिंह, महिला आर शकुंतला नेताम, संगीता लहरे का योगदान रहा।

Search

Archives