Home » लापता दो नाबालिग की नहर में मिली लाश, हत्या की आशंका, तीन दिन पहले मिली थी बाइक
छत्तीसगढ़

लापता दो नाबालिग की नहर में मिली लाश, हत्या की आशंका, तीन दिन पहले मिली थी बाइक

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम बरभाटा स्थित नहर में अलग-अलग स्थानों पर दो नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद किया है। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि शिवरीनारायण थाने में 9 जनवरी को 2 नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का हैै। ग्राम सलखन निवासी दो नाबालिग दीपक टंडन 16 वर्ष और राजेश यादव 15 वर्ष विगत 7 जनवरी को अपने दादा को लेकर गोधना में आयोजित गुरूघासीदास की जयंती का मेला देखने गए हुए थे। रात्रि में दीपक टंडन अपने दादा और राजेश यादव के साथ घर आए थे, लेकिन दीपक ने कहा कि राजेश को घर छोड़कर आने के बाद वह सो जाएगा। ऐसा कहकर दोनों घर से निकल गए, लेकिन दोनों घर नहीं लौटे।

8 जनवरी की सुबह परिजनों ने दोनों की खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। 9 जनवरी को उनके गुम होने की रिपोर्ट शिवरीनारायण थाने में दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को नहर में पानी छोड़ा गया, जिसमें बरभाटा नहर में शव मिलने की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी गई। शव की पहचान दीपक टंडन 16 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों ने उसकी पहचान बाएं पैर में लगे रॉड से की। दीपक का शव जला हुआ था। शरीर में कपड़े भी नहीं थे। दूसरे लड़के राजेश यादव 15 वर्ष का शव सलखन स्थित नहर में मिला, जिसकी पहचान कपड़े से की गई। दोनों की लाश सड़ी गली अवस्था में मिली है।  4 दिन बाद दोनों की लाश मिली है।

8 जनवरी को नवागढ़ थाना मुड़पार गांव के पास तालाब में बाइक एचएफ डीलक्स सीजी 10 ईपी 9320 डूबी हुई मिली थी। जिसे मनरेगा में काम करने वाले लोगों ने डॉयल 112 को सूचना देकर बाहर निकलवाया। मामले में एसडीओपी प्रभारी यदुमणि सिदार ने कहा कि दोनों नाबालिग लड़कों का शव मिला है। दोनों की हत्या कर नहर में फेंकने की आशंका जताई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

Search

Archives