दुर्ग। पुलिस लाईन के पीछे स्थित तालाब में एक आरक्षक की लाश बरामद हुई है। आरक्षक की सड़ी-गली लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त आरक्षक अक्षय नागरे के रूप में की गई है। मृतक एसपी कार्यालय दुर्ग में पदस्थ था। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
