पसान। तालाब में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या की जांच कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार पसान के तेलियामार गाव में अन्नू ठाकुर के तालाब में अज्ञात युवक की लाश देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने सरपंच के माध्यम से तालाब मालिक और पसान पुलिस को सूचना दी। लाश को देखकर हैकि युवक करीब 24 से 25 साल का है। लाश की शिनाख्त नही हो पाई हैं। मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या, इसकी पुष्टि नही हो पाई है। बता दें कि इस प्रकार की घटना पहली बार तेलियामार गांव में हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस अज्ञात लाश की शिनाख्त में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।