बलौदाबाजार। शिवनाथ नदी में डूबे छात्र का शव 5 दिन के बाद बरामद कर लिया गया है। वह पानी के तेज बहाव में बह गया था। छात्र की लाश घटनास्थल से करीब 25 किलोमीटर दूर नयापारा पुल में फंसी हुई मिली।
सिटी कोतवाली प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम नयापारा पुल के किनारे एक व्यक्ति की लाश फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। छात्र उमेश साहू कुम्हारखान एनीकट में नहाने के लिए गया था इसी दौरान वह तेज बहाव में बह गया था। शव पानी में डूबे रहने के कारण पूरी तरह से फूल गया था। शव को मर्चुरी में रखवाया गया और छात्र उमेश साहू के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया।
शव की शिनाख्त परिजनों ने उमेश के रूप में ही की जो 24 जुलाई को कुम्हारखान एनीकट में बह गया था। लाश काफी दूर बहने के कारण 5 दिन बाद बरामद हुआ। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सिटी कोतवाली प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि भाटापारा निवासी उमेश साहू की तलाश 3 दिनों तक नगर सेना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने की थी, लेकिन डूबे हुए छात्र को ढूंढ नहीं पाए थे। 3 दिनों की खोज के बाद पुलिस और नगर सेना ने युवक की तलाश बंद कर दी थी। 5वें दिन कुम्हारखान एनीकट से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर नयापारा पुल करहीबाजार के पास शव पानी में मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।