दुर्ग। छत्तीसगढ़ के हैंडबॉल खिलाड़ी सिराज खान की लाश कोलकाता के हावड़ा नदी में मिलने से सनसनी फैल गई है। परिजनों को जब इस बात की खबर मिली तो पैरों तले जमीन खिसक गए। वहीं परिजनों ने टीम मैनेजर और कोच पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में हैंडबॉल जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 27 मार्च यानी आज से 31 मार्च तक यह आयोजन होना है। प्रतियोगिता में भाग लेने कोच और मैनेजर सहित छत्तीसगढ़ से 17 खिलाड़ी गुवाहटी के लिए रवाना हुए थे। इसमें भिलाई के भी सेक्टर-4 निवासी रियाज खान सहित 4 खिलाड़ी शामिल थे। हावड़ा स्टेशन से रियाज अचानक कहीं गायब हो गया। कोच ने इसकी रिपोर्ट हावड़ा स्टेशन में दर्ज कराई और वहां से आगे बढ़ गए। वहीं फोन पर भी परिजनों को सूचित किया गया। इसी दौरान एक युवक की लाश हावड़ा नदी में देखी गई जो रियाज खान के रूप में शिनाख्त की गई। वहीं परिजनों ने कोच व मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कोच व मैनेजर की लापरवाही के कारण उसके लाल की जान गई है।
