Home » लापता प्रापर्टी डीलर की तालाब में मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़

लापता प्रापर्टी डीलर की तालाब में मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

बिलासपुर। मंगलवार को सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदा के तालाब में एक ग्रामीण की संदिग्ध हालत में लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। मामले में परिजनों ने ग्रामीण की हत्या होने की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह डॉयल 112 से सकरी पुलिस को सूचना मिली कि सैदा के ककरैया तालाब पैठु में एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिस पर सकरी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पानी से लाश को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान सैदा निवासी जीतेंद्र दुबे पिता अशोक दुबे 36 वर्ष के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि जीतेंद्र सोमवार की सुबह किसी अन्य व्यक्ति का फोन आने के बाद 11 बजे घर से निकला था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने बताया कि जीतेंद्र खेती किसानी के साथ जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था। इसी के सिलसिले में लेनदेन की बात कर रहा था। मंगलवार को उसकी लाश मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि शरीर पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया मारपीट की बात सामने आ रही है। जितेंद्र का कपड़ा तालाब के पास उसकी बाइक में पड़ा मिला। चार पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों के नाम लिखे हुए है। परिजनों का आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शार्ट मिलने के बाद जांच को गति मिलेगी। पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद में मामले का खुलासा हो सकेगा।

Search

Archives