Home » थैले में मिला नवजात बच्चे का शव, शहर में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

थैले में मिला नवजात बच्चे का शव, शहर में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

अंबिकापुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं।एक थैले में नवजात बच्चें का शव मिला है। बच्चे का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास की है। तालाब के पास कबाड़ बीनने पहुंचे व्यक्ति ने एक थैले में नवजात का शव देखा। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर नगर के बाबू पारा जोड़ा तालाब के पास स्थित माता राजमोहिनी हॉस्पिटल के सामने नवजात का शव मिला है। कबाड़ी उठाने वाले व्यक्ति ने नवजात का शव देखा और इसकी सूचना 112 को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मामले को लेकर सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने कहा कि पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives