Home » पचपेड़ी में नहर किनारे मिली अज्ञात पुरूष की लाश, फारेंसिंक टीम के साथ एसपी मौके पर पहुंचे
छत्तीसगढ़

पचपेड़ी में नहर किनारे मिली अज्ञात पुरूष की लाश, फारेंसिंक टीम के साथ एसपी मौके पर पहुंचे

पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात पुरूष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अज्ञात शव की पहचान में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी के जंगल में नहर किनारे एक अज्ञात पुरूष लगभग 50 वर्ष की लाश पड़ी मिली। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। सड़ने से बदबू भी आसपास फैल रही है। नहर किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों ने बदबू आने पर मौके पर जाकर देखा तो लाश दिखाई पड़ी। इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी गई। बिलासपुर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, फारेंसिक टीम सहित पहुंची। अज्ञात पुरूष के शव की शिनाख्ति के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन लाश की पहचान नहीं हुई है। मामले में पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुम इंसान की जांच कर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।

Search

Archives