बलरामपुर। नाला पार करने के दौरान एक महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। महिला की लाश मंगलवार को दूर नाले के किनारे मिली है। घटना सामरी स्थित हनुमातपारा की है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के सामरी पाठ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेतपानी के खम्हियापारा निवासी पुसवा नगेशिया पति बिफना नगेशिया 55 वर्ष पति के साथ हनुमातपारा क्षेत्र के जंगल में मकान बनाकर पशुपालन का काम करती थी। वह हर रोज नाला पार कर रिहायशी इलाके में पहुंचकर दूध-दही बेचकर अपना जीवन निर्वाह कर रही थी।
इस बीच सोमवार की सुबह पुसवा घर से हनुमातपारा की तरफ मठ्ठा बेचने निकली थी। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। सोमवार से क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही थी। इस बीच उसी शाम को बोड़ालाता नाले में उसके शव को बहते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा। इसी बीच मंगलवार की सुबह उसका शव नाले के किनारे मिला। जब ग्रामीण शव के पास पहुंचे तो उसकी पहचान पुसवा नगेशिया के रूप में हुई।