बिलासपुर। मेडिकल स्टोर संचालक पर दिनदहाड़े दो बदमाशों के चाकू से हमला कर दिया। हमला करने का वीडियो सामने भी सामने आया है। इसमें हमलावर युवक दिनदहाड़े उसे पीटते और चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं। खून से लथपथ युवक उन्हें पकड़ने के लिए उनका पीछा भी करता है। मगर पत्थर मारकर आरोपी भाग निकलते हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है।
यह पूरी घटना सोमवार दोपहर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पूरा विवाद सिग्नल पर साइड देने से जुड़ा है। धूमा सिरगिट्टी निवासी भानूप्रताप पटेल मेडिकल संचालक है। वह किसी काम से कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकला था। अभी वह अपनी बाइक में सवार होकर गांधी चौक पहुंचा था, जहां सिग्नल रेड था। जिसके कारण वह अपनी गाड़ी रोककर खड़ा हो गया। उसी समय पीछे से सफेद रंग की स्कूटी से दो लड़के पहुंचे और साइड मांगने लगे। भानुप्रताप ने रेड सिग्नल होने की बात कही, तब बदमाश लड़के गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर लड़के भड़क गए और बीच सड़क में स्कूटी खड़ा कर भानूप्रताप के साथ मारपीट शुरू कर दिया। देखते ही देखते बदमाशों ने चाकू निकाल कर हमला भी कर दिया, जिससे भानुप्रताप खून से लथपथ होकर घायल हो गया।
कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि, घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों का बयान लिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की भी जांच की गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों बदमाश स्कूटी से उतरकर मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू मारते नजर आ रहे हैं।
एक नाबालिग गिरफ्तार
मेडिकल स्टोर संचालक ने एक बदमाश को पकड़ लिया, तब उसे छुड़ाने के लिए दूसरा बदमाश पत्थर मारते नजर आ रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने सरफू और उसके नाबालिग दोस्त के रूप में आरोपियों की पहचान की है। से नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आदतन बदमाश हैं।