धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान धमतरी जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। कलारतराई ग्राम के मतदान केंद्र क्रमांक 167 पर वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की अचानक गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हिन्छा राम साहू के रूप में हुई है।
घटना के समय हिन्छा मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े थे और मतदान पर्ची लेने के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। इस घटना ने मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।
धमतरी में मतदान करने गए बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मतदान पर्ची लेने के दौरान अचानक जमीन पर गिरा शख्स। मृतक का नाम हिंछा राम साहू बताया जा रहा है।