Home » अंगूठे का इलाज कराने आए युवक की मौत, नायक हॉस्पिटल चांपा का मामला
छत्तीसगढ़

अंगूठे का इलाज कराने आए युवक की मौत, नायक हॉस्पिटल चांपा का मामला

जांजगीर-चांपा। जांजगीर के नायक नर्सिंग होम में उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब जांजगीर के सरखो गांव से युवक अंगूठे का इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे लेने के बाद युवक का ऑपरेशन थिएटर में इलाज करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसके पहले ही युवक की मौत हो गया।

परिजनों का आरोप है की डॉक्टरों की लापरवाही पूर्वक इलाज करने के कारण युवक की मौत हुई है। धनंजय साव सरखों का रहने वाला था। वह मड़वा पावर प्लांट में कार्यरत था। युवक के दो बच्चे है। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सरखो के धनंजय साव (37 वर्ष) युवक के पैर के अंगूठे में चोट लगने के कारण इलाज कराने चांपा के नायक नर्सिंग होम पहुंचा था। जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे लेकर उसे दूसरे दिन ऑपरेशन करने की बात कही थी। दूसरे दिन युवक अपने बेटे के साथ नायक नर्सिंग होम अंगूठे के ऑपरेशन के लिए पहुंचा हुआ था। तभी वहां के डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से पहले ऑपरेशन थिएटर में युवक को एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद युवक धनंजय साव की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। शुरुआती दौर में परिजनों को कुछ समझ नहीं आया। परिजनों ने जब डॉक्टर से पूछताछ की तो किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद जब युवक के बेटे ने अपने और परिजनों को बुलाकर पूछताछ किया तो डॉक्टरों ने कभी ब्रेन हेमरेज तो कभी अटैक से मौत होना बताया। जब बात और बढ़ गई तो डॉक्टर वहां से फरार हो गए। परिजनो का कहना है कि युवक की तबियत ठीक थी।