Home » नहर में नहाने गए 5वीं के छात्र की डूबकर मौत, गंगरेल नहर का पानी बंद करने पर रात में मिला शव
छत्तीसगढ़

नहर में नहाने गए 5वीं के छात्र की डूबकर मौत, गंगरेल नहर का पानी बंद करने पर रात में मिला शव

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक मासूम की नहर में डूबने से मौत हो गई। गुरुर ब्लॉक के ग्राम बोरिदकला निवासी 5वीं कक्षा में पढ़ने वाला 11 वर्षीय छात्र साहिल कुमार यादव अपने दोस्तों के साथ महानदी की मुख्य नहर में नहाने गया था। तेज बहाव में बह जाने से वह लापता हो गया।

घटना मंगलवार शाम की है। जब बच्चा देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूंढते हुए नहर किनारे पहुंचे। वहां साइकिल और कपड़े रखे मिले, जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद बच्चे को ढूंढना शुरू किया गया।

गर्मी के चलते क्षेत्र के तालाबों को भरने के लिए गंगरेल बांध से 400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसी नहर में बच्चा नहाने गया था। जब उसका पता नहीं चला तो गांववालों ने नहर किनारे खोजबीन शुरू की। बाद में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को सर्चिंग के लिए बुलाया गया।

एसपी एसआर भगत और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर डेरा डाल दिया। सिंचाई विभाग को सूचना देकर नहर में पानी सप्लाई बंद कराया गया। रात करीब 11 बजे बच्चा मृत अवस्था में नहर में दिखाई दिया।

शव मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, माहौल गमगीन हो गया। बुधवार सुबह गुरुर में पोस्टमॉर्टम के बाद जब दोपहर डेढ़ बजे बच्चे का शव उसके गृहग्राम बोरिदकला लाया गया, तो हर आंख नम हो गई। पूरा गांव मातम में डूब गया।

Search

Archives