बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। स्कूल समय में तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत पर शिक्षा विभाग ने यह एक्शन लिया है। स्कूल समय में बच्चों की देख-रेख में लापरवाही के कारण मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजारपारा, दरार्भांठा के सभी तीन शिक्षकं- संतोष भोई, धनेश्वरी प्रधान एवं कंचन नवरंग को निलंबित कर दिया गया है।
0 सीपत सरकारी स्कूल की घटना
13 फरवही को मिड डे मील खाने के के बाद स्कूल के छात्र क्लास में बस्ता रख तालाब में नहाने चले गए। इस दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। देखते ही देखते इस घटना पर बिलासपुर शिक्षा विभाग में हंगामा मच गया और जिला शिक्षा अधिकारी ने बिलासपुर कलेक्टर को इसकी जानकारी दी। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया और फिर डीईओ ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
निलंबित तीनों शिक्षक सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग से हैं। आगामी व्यवस्था तक मिडिल स्कूल के शिक्षकों को प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों निलंबित शिक्षकों को बीईओ कार्यालय मस्तुरी में संलग्न किया गया है।