रायगढ़। पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़े ग्रामीण की जान 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बचा ली है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर निवासी हरिशंकर का कुछ दिनों से पत्नी और बच्चों के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसके चलते पत्नी भी घर छोड़कर चली गई। विवाद के बाद हरिशंकर सोमवार की सुबह रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगाने लगा। आने जाने वालों ने उसे रोका तो गाली गलौच करने लगा। लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक शैलेंद्र पैकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े तुरंत गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे। जहां हरिशंकर सिदार 56 वर्ष बरगद पेड़ पर चढ़ा हुआ था। आरक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचित किया। निर्देश मिलने के बाद सीढ़ी और बस की व्यवस्था की गई। इसके बाद हरिशंकर को समझाईश देकर नीचे उतारा गया। उसे थाना लाकर एक बार फिर समझाया गया। इसके बाद परिवार के साथ घर भेजा गया। आरक्षक शैलेंद्र पैक्रा और ईआरवी वाहन चालक विशाल आवड़े की सूझबूझ से हरिशंकर की जान बचा ली गई। सराहनीय कार्य की पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा की है।