Home » उफनती तान नदी से दो युवकों को बचाने वाले डायल 112 के जवानों को किया गया सम्मानित
छत्तीसगढ़

उफनती तान नदी से दो युवकों को बचाने वाले डायल 112 के जवानों को किया गया सम्मानित

कोरबा। बांगो थाना में तैनात डायल 112 के आरक्षक रामसिंह श्याम और चालक नीरज पांडेय ने अपनी जान की परवाह किए बिना उफनती तान नदी से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनके इस साहसिक कार्य के लिए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने उन्हें नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। घटना बांगो के ग्राम अधरौटी की है, जहां सोनू मरावी और प्रकाश कुमार अचानक बढ़ते जलस्तर के कारण नदी में फंस गए थे। डायल 112 की त्वरित कार्रवाई और जवानों की बहादुरी से दोनों युवकों की जान बच गई।
इस अवसर पर एएसपी यूबीएस चौहान, सीएसपी भूषण एक्का एसडीओपी पंकज ठाकुर उपस्थित थे।